Shri Shri Rudra Vidya Mandir (S.S.R.V.M.) Sen Sec School, Naya Nangal
इस इलाके के लीडिंग स्कूल में बहुत ही गरिमामय ढंग से दीक्षांत समारोह का आयोजन हुआ।
इस दीक्षांत समारोह के आयोजन की खुशी एक तरफ तो छोटे बच्चों के चेहरों पर स्पष्ट रूप से छलकती देखी गई बन्हि दूसरी तरफ बच्चों के माता पिता ने भी इस समारोह की बहुत सराहना करते हुए स्कूल प्रबंधन और अध्यापकों की बहुत प्रशंसा की।
नन्हे मुन्ने बच्चों को जब काले कोट और दीक्षांत कैप पहन कर ग्रेजुएट की डिग्री हासिल करने के साथ ही वार्षिक परिणाम प्राप्त करने पर बच्चों और अविभावकों ने खुशी का इजहार किया।
इस आयोजन पर स्कूल के महा प्रबंधन सुमेश शर्मा,प्रिंसिपल मदन लाल शर्मा,वाइस प्रिंसिपल डॉ सोनाक्षी शर्मा ब शिवानी शर्मा ने सभी बच्चों और उन के अविभावकों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित करते हुए बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।उन्होंने इस मौके पर अविभावकों के सहयोग के लिए भी उन सभी का धन्यवाद किया।
एम डी सुमेश शर्मा ने बताया कि इस तरह के समारोह का आयोजन नंगल में पहली बार किया गया है।सुमेश शर्मा ने कहा कि हम बच्चों के चहुमुखी विकास और सर्वागीन विकास के लिए वचन बद्ध है।हमारे बच्चे किसी भी तरह से, किसी से भी कम नही रहने चाहिए।उन्होंने कहा कि हमारे बच्चों को चंडीगढ़ ,दिल्ली,पुणे,
बैंगलोर,मुंबई जैसे शहरों जैसी शिक्षा स्तर जैसी जानकारी मिलती रहेगी। ऐसे समारोह का आयोजन करने से, बच्चों का उत्साह और मनोबल बढ़ाने के लिए किया जाता है।ये मधुर समृतियां हमेशा बच्चों के लिए यादगार बन जाती है।
इस मौके पर संपूर्ण स्टाफ सहित ज्योति शर्मा,रंजीत कौर,अनिता,लवली, रितु बाला,रेणु बहल,पल्लवी,पूजा,
आरती,ज्योति देहल,रिचा,कुसुम शर्मा ,सीमा, निताशा, सिम्पी,श्रुति,बंदना,
प्रीति,अमनदीप,मनीषा परमार,नीतू,राजबिन्दर,बलजीत,कमलजीत, आंचल,शालू, कूसम कपिला,सरुचि,निशा,योगिता,बविता,भारती,मनीषा,ज्योति शर्मा।पूनम लठ,
गुरशरण,निखिल सहगल सहित सारा स्टाफ मौजूद रहे।